मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश के बीच गुरुवार की देर शाम एनएच 57 के मेडिकल ओवरब्रिज के पास सड़क धंस गई। वहीं, पूरे शहर में घंटों ब्लैकआउट हो गया। सदातपुर से आने के क्रम में दाहिने तरफ करीब 20 फीट की लंबाई में पांच फीट गहरा गड्ढ़ा बन जाने के कारण साइड लेन से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही अहियापुर थानेदार रोहन कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और एहतियातन वहां सुरक्षा घेरा बनवाया। लोगों के मुताबिक घटनास्थल पर दोपहर से ही मिट्टी खिसकनी शुरू हो गई थी। इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दी गई थी, लेकिन कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए जाने के कारण यह स्थिति बन गई। देर शाम हुई मूसलाधार बारिश के कारण दोपहर में बनी दरार शाम होते होते खतरनाक हो गई और करीब आठ बजे सड़क धंस गई, जो बढ़ते-बढ़त...