धनबाद, अक्टूबर 3 -- कतरास। कतरास के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन को विजयदशमी के दिन गुरुवार को रिमझिम बारिश के बावजूद जनसैलाब उमड़ा। कतरास जीएनएम मैदान, रानीबाजार मैदान, रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी। वहीं पूजा व विजयादशमी पर कतरास क्षेत्र में धार्मिक उत्साह के बीच कई घटनाएं भी घटीं। मेले में महिलाओं के बैग ब्लेड से काटकर मोबाइल व नकदी की चोरी की घटना घटी। फुलारीटांड़ की आरती कुमारी के पर्स से मोबाइल थाना चौक के पास चोरी हो गया। अबतक आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। दूसरी ओर मेला घूमने आए एक युवक पर सांड़ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निचितपुर स्थित निजी नर्सिंग होम रेफर किया गया। इधर, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पहले महिलाओं ने सिंदूर खेला कर माता को विदाई दी। लाल सिंदूर से सरा...