मोतिहारी, नवम्बर 1 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। बारिश के बीच शुक्रवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे शहर के मजूराहां स्थित मुख्य ग्रिड में अचानक आग लग गयी। इस कारण दो ब्रेकर उड़ गए। देखते ही देखते पूरे शहर की बिजली गुल हो गयी। बिजली विभाग का आपूर्ति तंत्र चरमरा गया। करीब छह घंटे तक शहर के विभिन्न मोहल्लों के लोग अंधेरे में रहे। लोग बिना बिजली और पानी के परेशान रहे। बिजली के अभाव में मोटर नहीं चल पाने की वजह से अधिकतर घरों में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी। ग्रिड में आग लगते ही विभाग की टीम ने आपूर्ति तत्काल बंद कर दी। बारिश के बीच तकनीकी खराबी की वजह से मरम्मत कार्य में देरी हुई। बिजली विभाग के मुताबिक बारिश के दौरान ट्रांसफॉर्मर लाइन में नमी आने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे ब्रेकर जल गए।बिजली गुल होते ही शहर के विभिन्न इलाकों जैसे : चांदमार...