फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बारिश के बीच एक महिला का कच्चा मकान गिर गया इससे परिवार के लोग बाल बाल बच गए जबकि सामान दबाकर नष्ट हो गया । शमसाबाद के गांव रोशनाबाद निवासी माया देवी का पुराना मिटटी का घर है उन्होंने दीवारे पक्की कर वाली थी । रात को बारिश होने के कारण घर की छत भरभरा कर गिर गई ।कच्ची छत गिरने से धमाके की आवाज से ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक घर में रखा सामान मिटटी में दब गया था परिवार के लोग घटना होने से बच गए ग्रामीणों में राहत की सांस ली और मिटटी में दबे सामान को बाहर निकलवाया । पुत्र धीरेंद्र ने घटना की सूचना राजस्व विभाग के कर्मचारी को दी । घटना को लेकर गॉव में चीखपुकार मची रही लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद ग्रामीणों ने मिटटी में दबे सामान को निकाल पाया । महिला ने बताया छत गिरने से नुकसान हो गया...