मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में सोमवार और मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश के कारण बुधवार को भी बिजली व्यवस्था बेपटरी रही। आंधी के कारण कई जगहों पर बड़े पेड़ों की डालियों के टूटकर बिजली के तार पर गिर जाने से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मंगलवार रात एक बजे से ही बिजली गायब रही। इस कारण बुधवार को भी लोगों को संकट झेलना पड़ा। शहर के तीन चौथाई इलाके में अलग-अलग कारणों से 10 से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई रही। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिजली आपूर्ति बाधित रहने का सर्वाधिक असर एमआईटी, सिकंदरपुर, नया टोला और एसकेएमसीएच सहित आठ फीडरों से जुड़े इलाकों पर पड़ा। इससे शहर की करीब तीन चौथाई आबादी को पेयजल के अलावा कई अन्य समस्याओं से जूझना पड़ा। जूरन छपरा इलाके में भी लोगों के अलावा चिकित्सकों को भी मरी...