फरीदाबाद, अगस्त 27 -- बल्लभगढ़। गांव बहादरपुर में सोमवार रात बारिश के बीच एक दो मंजिला मकान के भरभराकर गिरने से 17 वर्षीय किशोर मलबे के नीचे दबकर घायल हो गया। वहीं, तीन पशुओं की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से किशोर को मलबे से बाहर निकालकर पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह खतरे से बाहर है। छांयसा थाना की पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार गांव बहादुरपुर में हरीचंद नामक व्यक्ति परिवार के साथ रहते हैं। वह पशु पालक हैं। साथ ही एक कंपनी में वाहन चलाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात करीब दस बजे हरीचंद का 17 वर्षीय बेटा प्रिंस अपने दो मंजिला मकान के छत पर बैठा था। वहीं मकान के भूतल पर पशु बंधे थे। साथ ही हरीचंद व परिवार के अन्य सदस्य मकान के बाहर कहीं चारपाई पर बैठकर बातें कर रहे थे। तभी दो मं...