गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- ट्रांस हिंडन। शहर में मंगलवार को भी बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना रहा। लगातार बारिश के बीच एक्यूआई भी इस माह पहली बार 50 से नीचे आ गया। हालांकि कुछ स्थानों पर शाम को हुई बारिश के बाद जलभराव की समस्या रही। पूर्वानुमान के बीच मंगलवार सुबह कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। मगर दोपहर को तेज धूप खिली थी। इसी कारण तापमान में बढ़ोत्तरी हुई। शाम करीब सात बजे से अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हुई। अधिकमत तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं एक्यूआई 44 रिकॉर्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...