बरेली, अगस्त 18 -- चंद्रनगर धार्मिक समिति, पुराना शहर के तत्वावधान में 136 वीं दधिकांदों शोभायात्रा रविवार को पूरे जोश, शांति व सद्भाव के वातावरण में उमस व बारिश के बीच निकली। शोभायात्रा में मौजूद सभी युवाओं व अन्य का उत्साह देखते ही बन रहा था। दो घंटे देरी से शुरू हुई शोभायात्रा में शामिल देवी-देवताओं की झांकियों ने सभी का मन मोहा। यात्रा जिस भी मार्ग से निकल रही थी उसके दोनों ओर काफी संख्या में लोग झांकियों व युवाओं द्वारा दिखाये जा रहे करतब को देख भगवान के जयघोष लगाते रहे। शोभायात्रा पर कई जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तो तमाम जगह जलपान व भंडारे का आयोजन किया गया था। शोभायात्रा में शामिल झांकियों की भव्यता आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। उमस भरी गर्मी के बीच हुई बारिश के बावजूद जयकारों के उद्घोष से नाथ नगरी कृष्णमयी हो गई। इसके साथ ही...