बुलंदशहर, अगस्त 3 -- तेज धूप और भीषण उमस से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। गर्मी के चलते लोग पसीनों से तर-बतर हो रहे हैं। शनिवार को दिनभर में कई बार बारिश हुई, लेकिन गर्मी का असर कम नहीं हुआ। धूप निकलने के कारण शरीर से पसीना नहीं रूका। दिनभर मौसम का यही मिजाज बना रहा। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। शनिवार को सुबह से ही धूप-छांव के बीच रिमझिम बारिश का मौसम बना रहा। आसमान में बादल छाए रहने के साथ गर्मी में राहत की उम्मीद रही, लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही मौसम बदलता रहा। दोपहर के समय हल्की बारिश हुई, लेकिन मौसम में बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद कुछ देर के लिए धूप निकली। इसके बाद फिर कुछ देर में बारिश शुरु हो गई। बारिश क...