लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- बरसात ने सोमवार को लखनऊ मैलानी रेलप्रखंड पर ट्रेनों को लेट कर दिया।मैलानी से लखनऊ जानें वाली दो घंटा और सीतापुर जानें वाली एक घंटा लेट रही। सोमवार को मैलानी से लखनऊ जानें वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 55083 गोला स्टेशन पर अपने तय समय 12.16 की जगह 2.20 बजे पहुंची। लखीमपुर में एक बजे की जगह ट्रेन 2.59 बजे पहुंची। वहीं मैलानी से सीतापुर जानें वाली ट्रेन संख्या 55081 भी अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से चली। ट्रेनों की घंटों लेटलतीफी की वजह से यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। इसमें सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं और बच्चों को हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...