बोकारो, जुलाई 29 -- सावन के तीसरे सोमवारी के दिन बोकारो के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में महिला श्रद्धालुओं ने दोपहर तक जलाभिषेक किया। श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक के लिए रूक रूक कर पहुंचते रहे। तीसरे सोमवारी के दिन बारिश होने के वावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी प्रकार कमी नहीं थी। पूजा के दौरान शहर के शिवालयों में जय शिव व भोलेनाथ जय का जयकारा देर शाम तक गूंजता रहा। लोगो ने जलाभिषेक कर बोल बम के जयकारे लगाये। सोमवारी को लेकर मंदिर परिसर में विशेष तैयारी की गई थी। वहीं कई मंदिरो में भोले शंकर के गीत व संगीत का विशेष प्रबंध किया गया था, जिस पर भक्त झूमते हुए नजर आए। रितुडीह, बासगोड़ा, चास, सोनाटाड़, मराफारी, सोलागडीह, जोधाडीह मोड़, चेकपोस्ट, नगर के राम मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, नवनाथ मंदिर, आशुतोष शिव मंदिर 4 डी, ओंकेश्वर नाथ मंदिर स...