मुरादाबाद, जनवरी 23 -- कोतवाली तिराहे पर शुक्रवार को बिजली लाइन का तार अचानक टूटकर गिर जाने से तिराहा पर अफरा तफरी मच गई। तार टूटने से न केवल बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, बल्कि संबंधित मार्ग भी पूरी तरह बंद हो गया। सड़क पर बिजली तार गिरने से क्षेत्र में आवागमन भी बाधित हो गया। बारिश के बीच अचानक रास्ता बंद हो जाने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक मजबूरी में अपने वाहन वापस मोड़ते नजर आए, जबकि पैदल राहगीरों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ा। कुछ लोग काफी देर तक मौके पर फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना बिजली विभाग को दी, लेकिन सूचना के काफी देर बाद तक भी विभागीय टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लाइन की म...