रायबरेली, अगस्त 3 -- रायबरेली,संवाददाता। रविवार को स्वास्थ्य केन्द्रों में लगने वाला मुख्यमंत्री आरोग्य मेला सिर्फ विभाग के कागजों तक सीमित रह गया। अधिकांश स्वास्थ्य केन्द्रों के ताले तक नहीं खुले। इक्का-दुक्का स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टर के साथ कर्मचारी पहुंचे, लेकिन मरीजों का टोटा बना रहा। बारिश के बीच मरीज भी इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इस उद्देश्य के साथ आयोजित किए गए मुख्यमंत्री आरोग्य मेला सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के कागजों तक सीमित रह गए। रविवार की सुबह से शुरू हुई बारिश के बीच स्वास्थ्य कर्मी समय से अस्पताल ही नहीं पहुंच पाए। इससे उक्त स्वास्थ्य केन्द्रों के ताले तक समय से नहीं खुले। इससे बारिश के बीच भींगते हुए पहुंचने वाले मरीजों को आखिर में मायूस होकर वापस लौटना ...