गंगापार, जून 21 -- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक मुख्यालय,ग्राम पंचायतों और परिषदीय विद्यालयों में जनसामान्य के साथ योग अभ्यास का चला। शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 8 बजे तक योग का कार्यक्रम संचालित हुआ,इस दौरान रिमझिम बारिश होती रही। उरुवा ब्लॉक मुख्यालय में खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में योग का आयोजन किया गया। जिसमें एडीओ पंचायत दिनेशचंद्र पाठक के साथ सभी ब्लॉक कर्मियों को योग अभ्यास किया। उक्त कार्यक्रम में खंड़ परियोजना प्रबंधक विनय कांत शुक्ल,वरिष्ठ सहायक संतोष तिवारी,अमितेश मिश्र,शशिकांत सहित अनेक ब्लॉककर्मी उपस्थित रहे। धरमपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान रेखा देवी मिश्रा और प्रधान प्रतिनिधि विनोद मिश्र के नेतृत्व में योग अभ्यास कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...