लखनऊ, अगस्त 7 -- बारिश से लोगों में फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण की समस्या बढ़ गई है। सरकारी अस्पतालों की स्किन रोग की ओपीडी में आने वाले 50 फीसदी रोगी दाद-खाज, खुजली,घमौरिया और रैशेज के होते हैं। कई रोगी बिना डॉक्टर की सलाह के मेडिकल स्टोर से दवा व लोशन लेकर त्वचा काली व जलन आदि की दिक्कतों के साथ आ रहे हैं। डॉक्टर रोगियों को इस मौसम में साफ-सफाई समेत खुद से उपचार न करने की सलाह दे रहे हैं। बलरामपुर अस्पताल त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एमचएच उस्मानी का कहना है कि बरसात में त्वचा से जुड़ी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। ओपीडी में रोजाना आने वाले 500 रोगियों में से आधे में फंगल इंफेक्शन की समस्या होती है। इनमें दाद-खाज, खुजली, दाने, रैशेज और पिंपल्स जैसी समस्याएं शामिल है। डॉ. उस्मानी का कहना है कि दाद-खाज का कई रोगी मेडिकल स्टोर से दवा लेकर उपचार करते हैं...