गुमला, जून 19 -- गुमला, संवाददाता। नशा उन्मूलन एवं मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर स्कूली बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। बारिश और खराब मौसम के बावजूद बच्चों ने उत्साहपूर्वक रैली में भाग लेकर समाज को संदेश दिया कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है। जिससे व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ पूरा परिवार और समाज प्रभावित होता है। बच्चों ने तख्तियों, पोस्टरों और बैनरों के माध्यम से नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की। साइकिल रैली में बच्चों का जोश और संकल्प यह दर्शाता है कि नई पीढ़ी नशा मुक्त समाज की दिशा में सकारात्मक पहल कर रही है। जिला प्रशासन भी नशा के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रहा है तथा जागरूकता को इस अभियान का मुख्य आधार बनाया गया है...