अल्मोड़ा, जून 13 -- रानीखेत। मांगों को लेकर सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं का संघर्ष जारी है। भारी बारिश के बीच विक्रेताओं ने यहां सोनी में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और सरकार पर उनकी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि कोरोनाकाल से रुके बिलों का आज तक भुगतान नहीं किया गया है। जबकि जटिल परिस्थितियों के बावजूद विक्रेता उपभोक्ताओं को सुविधा मुहैया करा रहे हैं।सौनी स्थित गल्ला गोदाम के बाहर राजेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। तमाम समस्याओं को लेकर एकजुटता का आह्वान किया गया। वक्तओं ने कोरोनाकाल के रुके बिलों का भुगतान करने, गोदाम से राशन तोलकर देने, विक्रेताओं को मानदेय देने, दुकानों का किराया देने तथा लंबित बिलों का तत्काल भुगतान करने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...