नैनीताल, जून 23 -- नैनीताल, संवाददाता। पर्यटन सीजन के चलते नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थलों में सोमवार को पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। मूसलाधार बारिश के बावजूद पर्यटक नैनीताल की वादियों का आनंद लेते नजर आए, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। सुबह से ही तेज बारिश के बावजूद स्नो व्यू, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, जू समेत अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की चहल-पहल बनी रही। बारिश के दौरान रंग-बिरंगे छातों और रेनकोट में सजे पर्यटक पूरे शहर में घूमते नजर आए। बारिश हल्की पड़ते ही कई पर्यटक नैनी झील में नौकायन करते दिखे। यातायात पुलिस ने रूसी बाईपास से वाहनों को डायवर्ट किया। इसके बावजूद माल रोड, मस्जिद चौराहा, बारापत्थर और हिमालय दर्शन मार्गों पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। नाव चालक समिति के महासचिव नैन सिंह चौहान ने बताया ...