रुडकी, जून 23 -- सोमवार सुबह हुई बारिश के बाद दिनभर आसमान पर छाए रहे बादलों से अधिकतम तापमान में सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा, लेकिन उमस अधिक होने से लोगों को पसीने छूट गए। मानसून की दस्तक के बाद से रविवार को जमकर बारिश हुई थी। सोमवार सुबह भी रिमझिम बारिश हुई। पूरा दिन आसमान पर काले बादल मंडराते रहे, लेकिन लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिली। आईआईटी रुड़की की कृषि वेधशाला के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत व दोपहर के समय 71 प्रतिशत दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...