गाज़ियाबाद, मई 2 -- गाजियाबाद। बारिश के बाद हुए जलभराव ने शुक्रवार को वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। शहर से देहात तक लोग घंटों तक जाम से जूझे। सबसे बुरी स्थिति सुबह छह से साढ़े बजे तक रही। बारिश से जलभराव के चलते एनएच-नौ सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। लालकुआं से लेकर एबीईएस कट और एबीईएस कट से नोएडा सेक्टर-62 के कट तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एनएच-नौ के अलावा जीटी रोड पर कई स्थानों पर जाम लग गया। लालकुआं पर वाहनों की करीब एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई। राजनगर एक्सटेंशन में भी यही हाल रहा। दिल्ली-एनसीआर में नौकरी करने वाले लोग सुबह सात बजे घरों से निकलने शुरू हुए तो हालात बिगड़ गए। शहर में मेरठ रोड, आंबेडकर रोड, हापुड़ रोड के अलावा भीतरी इलाकों में हुए जलभराव से यातायात बाधित हो गया। गांधीनगर, शास्त्रीनगर, राजनगर, कविनगर जैसे पॉश इलाकों ...