संतकबीरनगर, अप्रैल 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गुरुवार को आई आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं फसलों को नुकसान हुआ। सब्जियों की फसल प्रभावित होने से सब्जियों के दाम बढ़ने की आशंका है। धूप निकलने के बाद किसान भीगे गेहूं को सुखाने में लगे हैं। क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से खेतों में पानी भर गया। गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। जिसके कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। क्षेत्र के किसान मुन्नीलाल सिंह, हरिलाल भारद्वाज , रामलखन, सुदामा सिंह, नरेंद्रदेव, पन्नालाल चौरसिया, रामानंद चौरसिया, शमशाद अहमद गामा, अनीस अहमद उर्फ कोचे सहित तमाम किसानों ने कहा कि बेमौसम बारिश ने हम लोगों को बर्बाद कर दिया। हमारे द्वारा फसल को पैदा करने में जो पूंजी लगाई गई थी सब एक पल में बर्बाद हो गई। किसानों और पशुपालकों ने बताया ...