गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर बने गड्ढों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। निगम की तरफ से बीते दो साल से सड़कों की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है। सेक्टर और कॉलोनियों में की बदहाल और टूटी सड़कों के कारण स्थानीय लोगों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लगातार नगर निगम में शिकायतों के बाद भी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद निगम की तरफ से पानी निकासी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं, जिस कारण सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरा होने से वाहन चालकों को यह नजर नहीं आ रहे हैं। जगह-जगह से धंसी सड़क, हादसों का डर दौलताबाद फ्लाईओवर से लेकर बाबा संत प्रकाशपुरी मंदिर तक पूरी दो किलोमीटर लंबी सड़क बदहाल है। निगम ने बीते माह ...