गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में मंगलवार शाम को हुई झमाझम बारिश के कारण पैदा हुआ जलजमाव 24 घंटे बाद भी शहर की सड़कों पर बरकरार है। नगर निगम की धीमी निकासी व्यवस्था के चलते इफको चौक सर्विस रोड, राजेंद्रा पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार, सेक्टर-5 चौक, और न्यू पालम विहार जैसे क्षेत्रों के निवासियों की मुसीबतें बुधवार को भी कम नहीं हुईं। बुधवार सुबह दफ्तर जाने वाले वाहन चालकों को एक बार फिर जाम से जूझना पड़ा। सड़कों पर भरे पानी के कारण वाहनों की रफ्तार रेंगती रही, जिससे सामान्य सफर भी घंटों में पूरा हुआ। लंबे जाम में फंसे रहने के कारण लोगों का कीमती समय बर्बाद हुआ और ईंधन की खपत भी बढ़ गई। रेलवे रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, दौलताबाद फ्लाईओवर सहित कई आंतरिक सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते हुए नजर आए। गलि...