रामपुर, जुलाई 16 -- रामपुर। उमस भरी गर्मी के बाद बारिश होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। जिले में भले ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा हो मगर इस अभियान की सार्थकता अभी तक नहीं दिख रही है। इसीलिए गांवों में अभी भी गंदगी के ढेर लगे हैं और गंदगी पसरी हुई है। इससे गांवों में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। लोगों का कहना है कि गांवों में सफाई कर्मी नियमित रूप से सफाई करने नहीं पहुंचते हैं। इसी वजह से गांवों के हालत बदतर हो रहे हैं। पंचायती राज विभाग का दावा है कि गांव-गांव साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...