एटा, मई 26 -- सोमवार को हुई झमाझम बारिश के कारण शहर के अधिकांश निचले इलाकों और मुख्य मार्गों पर जलभराव की समस्या बनी रही। बारिश होने तक लोगों को गर्मी से राहत रही, लेकिन धूप निकलने के बाद हुई उमस ने बुरा हाल कर दिया। अच्छी खासी बारिश होते देख जिले के किसानों ने धान उत्पादन संबंधी तैयारियां शुरू कर दी। सोमवार को सुबह से दोपहर एक बजे तक लगातार हुई झमाझम बारिश के कारण शहर के अंदर जलभराव की समस्या के सर्वाधिक बुरे हालात आगरा रोड पर बने रहे। नलकूप कॉलोनी से आगरा रोड चुंगी तक जल निकासी बाधित होने से आगरा रोड तालाब में तब्दील बना रहा। मुख्य मार्ग के दोनों तरफ बने मुख्य नालों की जल निकासी अवरूद्ध होने से आगरा रोड पर पड़ने वाले मोहल्ला वर्मा नगर, द्वारिकापुरी, यादव नगर, संजय नगर, आंबेडकर नगर आदि मोहल्लों सहित सिविल लाइंस रोड, कचहरी रोड एवं जेल रोड...