रांची, जून 18 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। मंगलवार की रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश से लापुंग प्रखंड स्थित घघारी जलप्रपात की खूबसूरती चरम पर पहुंच गई। ऐसे में अब पर्यटकों की भीड़ जुटने लगेगी। यहां घघारी नदी का पानी नीचे गिरता है जो लोगों का मन मोह लेता है। बेड़ो से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध घघारी जलप्रपात का प्राकृतिक सौंदर्य काफी अनुपम और आकर्षक है। नदी का पानी झरने के रूप में सीधे पहाड़ी से नीचे गिरता है। यह मनमोहक दृश्य पर्यटकों का मन मोह लेता है। वहीं मूसलाधार बारिश होने पर इस जलप्रपात की खूबसूरती और बढ़ जाती है जो देखते बनती है। पर्यटक और श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ घघारी बाबा के मंदिर पर मत्था टेककर स्वयं को धन्य मानते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...