शामली, जुलाई 30 -- बारिश के बाद विद्युत खंबों में करंट दौडने से नागरिकों की जान माल का खतरा बना हुआ है। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से रेलपार बाईपास पर विद्युत खंबे में करंट आने से एक आवारा पशु की मौत हो गई। नागरिकों ने हंगामा किया। उन्होंने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। मंगलवार को बारिश के बाद जहां शहर के लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। वही जलभराव के बाद विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से क्षेत्र के ख्ंाबों में करंट फैल रहा है। मंगलवार को शहर के रेलपार बाईपास रोड निकट डॉ तेज सिंह के पास में बिजली के पोल में करंट आने से एक आवारा पशु की तड़प तड़प मौत हो गई। आवारा पशु को करंट लगने की सूचना कालोनी के लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद शट डाउन लिया गया, लेकिन तब तक आवारा पशु की मौत हो चुकी थी। मौहल्...