रांची, मई 20 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं सिल्ली बजार के रुगड़ी टोला के लोगों के लिए आफत बन गयी। बारिश के कारण बजार के नाले का पानी मोहल्ले की सड़क पर आ गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मोहल्ले में गंदा पानी के भर जाने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। बारिश बंद होने के बाद भी लोगों को घर से निकलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। ज्ञात हो कि पूर्व में नाले का पानी एक निजी जमीन पर जाता था। उक्त निजी जमीन के मालिक द्वारा अपने जमीन में मेड़ देने के कारण पानी सड़कों पर ही बह रहा है। बारिश शुरू होते ही मोहल्ले की स्थिति और भवायह हो जाती है। मोहल्ले के लोगों ने इस संबंध में कई बार अंचल कार्यालय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को शिकायत पत...