शामली, जून 30 -- रविवार को दिनभर आकाश में बादल छाये रहने और सवेरे बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकी। पिछले कई दिनों से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। बारिश के बाद कई स्थानों पर जहां जलभराव हुआ तो कई स्थानों पर कीचड फैलने से लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पडा है। हालांकि बारिश से धान किसानों के चेहरे खिल गए। बारिश से अन्य फसलों को भी लाभ है। पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ था। बारिश न होने से उमस इस कदर बढ गई थी कि रात हो या दिन किसी भी समय आराम नही मिल पा रहा था, लेकिन रविवार सवेरे अचानक मौसम ने करवट बदली। आसमान में काले बादल छा गए। इसी दौरान सवेरे 9 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिसके साथ ही ठंडी हवाऐं चलने लगी। झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकी। एक तरफ जहां ...