नई दिल्ली, फरवरी 20 -- उत्तर भारत के राज्यों से सर्दी विदाई ले रही है मगर हाल ही में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है। राजधानी दिल्ली में हुई हालिया बारिश के बाद मौसम सर्द बना हुआ है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, असम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है।महाराष्ट्र में बढ़ी तपिश महाराष्ट्र में इस बार फरवरी में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को सोलापुर शहर में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा। भारत मौस...