पलामू, जून 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दो दिनों की बारिश में ही मेदिनीनगर नगर निगम की सड़कों पर पानी बहने और मोहल्ले में जलजमाव की समस्या बढ़ गई है। निगम क्षेत्र के विभिन्न हिस्से में सड़क पर पानी बहने से शहरवासी को आवागमन में ढेरों परेशानियां हो रही है। बारिश से मेदिनीनगर मुख्य बाजार के चौधराना बाजार क्षेत्र और निजी बस पड़ाव के पास की स्थिति खराब हो गई है। साहित्य समाज चौके मेवाराम हॉल के सामने भी सड़क पर जलजमाव से परेशानी बढ़ गई है। जलजमाव और मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सहायक सड़कों की कीचड़ से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में दुर्घटना का डर बना रहता है। कीचड़ों से पैदल चलने वाले लोगों राहगीरों को ज्यादा ही परेशानी है। शहर के विभिन्न हिस्से में नाले की सफाई का भी काम पूरा नहीं हुआ है। बस पड़ाव में यात्री राजू ...