गोपालगंज, अगस्त 4 -- - लक्ष्मी नगर मोहल्ले के लोगों की बढ़ी परेशानी - नगर परिषद जलनिकासी व्यवस्था हुई फेल उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज शहर में सोमवार सुबह से हुई तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक मूसलधार बारिश होने के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। लक्ष्मी नगर, प्रज्ञा नगर, साधना पूरी, पोस्ट ऑफिस रोड, मिल रोड समेत कई मोहल्लों की सड़कें पानी में डूब गईं। कई गलियों में घंटों तक पानी जमा रहा। विशेष रूप से लक्ष्मी नगर की स्थिति बेहद खराब हो गई है। पहले से बह रही नालियों के पानी से जूझ रहे लोगों की परेशानी बारिश के बाद और बढ़ गई। कॉलोनी की कई गलियों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सड़कों और गलियों पर कीचड़ और पानी का साम्राज्य फैल गया है। स्थानीय लो...