अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़। बारिश के बाद मंगलवार को महेंद्र नगर में फिर जलभराव हो गया। जलभराव से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। महेंद्रनगर के पास सड़क व नाले का निर्माण चल रहा है, जिसके कारण पानी भर रहा है। पानी निकासी प्रभावित है। इससे लोगों गंदे पानी के बीच होकर आना जाना पड़ता है। महेंद्र नगर में सामान्य दिनों में भी सड़क पर पानी भरता है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...