गया, अक्टूबर 3 -- जिले में दुर्गा पूजा और दशहरा का पर्व इस वर्ष बारिश और बादलों के बीच भी पूरे उत्साह, भक्ति और परंपरा के रंग में पूरी तरह डूबा रहा। दो रात तक शहर जागता रहा और पूजा पंडालों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। नवमी और दशमी की रात मुख्य सड़कों पर अपार भीड़ रही, जहां महिलाएं, पुरुष और बच्चे देवी दर्शन के लिए देर रात तक कतारबद्ध नजर आए। मौसम ने उत्सव का मजा कुछ हद तक किरकिरा भी कर दिया। बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश ने रावण दहन में परेशानी खड़ी की। गांधी मैदान में रावण दहन के दौरान पुतले में ठीक से आग नहीं लगने पर उसे गिराकर जलाना पड़ा। इस वर्ष सबसे ज्यादा भीड़ गुरुवार को रही। बुधवार को भारी बारिश होने के कारण अपेक्षकृत कम रही। लेकिन बारिश कम होने के बाद देर रात श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरे दिन गुरुवार को रावणवध व दशमी को ले...