एटा, मई 3 -- शनिवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण एटा शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में कमजोर जड़ों वाले कई पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिरने से कई रास्ते अवरुद्ध हो गए। इससे के साथ ही मार्गों पर दलदल और जलभराव के कारण स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश में किसान धान की पौध तैयार करने में जुट गए। शनिवार को बारिश के कारण शहर के अंदर एटा-टूंडला मार्ग पर हालात सर्वाधिक बदहाल रहे। मार्ग की एक साइड गड्ढों में दलदल और जलभराव होने के कारण दोपहिया वाहन सवार और पैदल राहगीर गिरते फिसलते रहे। जबकि बड़े वाहन हिचकोले खाने के साथ पैदल राहगीरों पर चित्कारी कर उनके कपड़े खराब करते रहे। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने बताया कि इस बारिश में किसान धान की पौध तैयार करने में जुट गए है। इस बार किसानों को उम्मीद है क...