कौशाम्बी, जून 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। झमाझम बारिश के साथ चली तेज हवाएं बिजली गुल हो गई। मेन लाइन में खराबी आ गई। इंसुलेटर भी जल गए थे। एक बजे से गायब हुई बिजली शाम तक गुल रही। इससे लोग परेशान हो गए। शाम को लोग पीने के पानी के लिए हलाकान रहे। तेज हवाओं के चलने की वजह से शनिवार को करीब एक बजे जिला मुख्यालय समेत आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। मेन लाइन में दिक्कत आई थी। बिजली विभाग की टीम पहले घंटों तक लाइन में फाल्ट ही ढूढ़ने में परेशान रही। किसी तरह मेन लाइन बनाई गई तो दूसरी जगह भी दिक्कत आ गई। इंसुलेटर भी जल गए थे। जेई बिजली कर्मियों की टीम लेकर आपूर्ति बहाल करने में परेशान रहे। शाम तक बिजली न आने से शहर के लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो गए। बिजली न होने की वजह से पेयजल आपूर्ति में दिक्कत हुई। बिना मोटर के पानी घरों म...