हरिद्वार, जून 15 -- धर्मनगरी में रविवार को तड़के बारिश शुरू हुई जो दोपहर तक होती रही। बारिश के बाद बाजारों में नाले ओवरफ्लो होने के कारण गंदगी और नाले का पानी दुकानों के आगे जमा हो गया। ऐसे में, बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम रही। हालांकि, बारिश रुकने के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। रविवार को सुबह पांच बजे बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच कनखल, ज्वालापुर और सिडकुल आदि क्षेत्रों में काम से आवाजाही करने वाले लोगों को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी। कटहरा बाजार में नाले ओवरफ्लो हो गए। सड़कों से पानी की निकासी नहीं होने की वजह से व्यापारियों की दुकानों के आगे कीचड़, गंदगी और कूड़ा जमा हो गया है। बारिश रुकने के बाद व्यापारियों को दुकानों के आगे जमा पानी, कूड़ा और कीचड़ की सफाई करनी पड़ी। कनखल और ज्वालापुर के बाजारों में ग्राहकों की कमी रही।...