संतकबीरनगर, अगस्त 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ग्रामीण क्षेत्र के सड़कें बारिश से बदहाल हो गई हैं। मुख्य मार्गों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी मार्ग बदहाल हो गए हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बारिश के दौरान जलभराव व कीचड़ से चलना दूभर हो गया है। हर साल सड़कों के गड्ढों का पाटा जाता है लेकिन कुछ ही दिन बाद उनकी हालत पहले जैसे हो जाती है। लगभग छह माह पहले बीएमसीटी मार्ग पर पाटे गए गड्ढों की गिट्टियां उखड़ गई हैं। कीचड़ भरे बदहाल मार्गों से आने-जाने के लिए मजबूर हैं। हिन्दुस्तान ने सड़कों के हालत की पड़ताल कराई तो सड़कों की बदहाली सामने आ गई। --------------------- क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक सड़कें हुईं क्षतिग्रस्त नाथनगर ब्लाक क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक सड़कें मरम्मत के अभाव में टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी...