पीलीभीत, सितम्बर 7 -- बारिश के बाद बाढ़ और अब संक्रामक रोगों के बढ़ने की आशंका के बीच मेडिकल कॉलेज में मरीज और तीमारदारों की तदायत बढ़ गई। आलम यह रहा कि पुरुष से लेकर महिला अस्पताल और यहां तक की पीएचसी और सीएचसी पर भी भीड़ उमड़ी। जहानाबाद में पिछले दिनों से बुखार से पीड़ित एक मरीज की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई। बारिश रुकने के बाद जिले में जहां तहां जलभराव है। ऐसे में मच्छर और गंदगी जनित बीमारियों का फैलना तय है। आलम यह है कि अधिकाधिक संख्या में मरीज ऐसे आ रहे हैं जो बुखार या बुखार जैसे लक्षणों से ग्रसित हैं। ओपीडी में लगातार खांसी जुकाम और मलेरिया जैसे लक्षणों वाले मरीजों की आमद हो रही है। जिला पुरुष अस्पताल हो अथवा महिला अस्पताल दोनों ही जगहों पर मरीजों की कतार पहले परचा बनवाने के लिए दिखी उसके बाद ओपीडी के लिए डाक्टर के कक्ष तक ...