सोनभद्र, जून 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में पांच दिन तक रुक-रुक कर हुई बारिश से अधिकतम एवं न्यूनतम पारा में गिरावट दर्ज की गई थी। बारिश की वजह से दो दिन पहले अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री तक लुढ़क गया था। अब बारिश खुलने पर तापमान में वृद्धि दर्ज होने लगी है। रविवार को निकली तेज धूप की वजह से एक बार फिर से मौसम तल्ख हो गया है और बीते 24 घंटे में अधिकतम पारा में पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। तापमान बढ़ने से उमस भी बढ़ गया है। इससे लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। ऊपर से अनियमित बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही हैं। चार प्रांतों से घिरे जनपद सोनभद्र में 17 जून को मानसून ने दस्तक दे दी थी। बीते पांच दिनों तक जनपद में रुक-रुक कर मानसूनी बारिश हुई। पांच दिन बाद रविवार को मौसम साफ हुआ और सुबह धूप खिला। दिन चढ़ने के साथ ही तापमा...