एटा, जून 25 -- शहर में सीवर का काम हुए दो वर्ष का समय होने को है। इसके बाद भी जब भी थोड़ी सी अगर बारिश हो जाए तो सड़क पर गड्ढे निकल आते हैं। मोटी लेयर की सड़क भी धंस जाती है। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद शहर की अधिकांश सड़कों को यह हाल हो गया। जीटी रोड हो अथवा गली मोहल्लों की गलियां सभी स्थानों पर यही हाल है। अनहोनी की आंशका बनी रहती है। दो दिन पहले शहर में करीब एक घंटे की बारिश हुई। इस बारिश के बाद जैसे ही पानी सूखा तो बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई देने लगे हैं। इन स्थानों पर सीवर डालने के लिए खोदाई की गई थी। खोदाई के बाद इन गड्ढों को सही से बंद नहीं किया गया। सबसे अधिक खतरा जीटी रोड गड्ढों को लेकर रहता है। जीटी रोड स्थित शिकोहाबाद रोड पर बड़ा सा गड्ढा हो गया है। यहां पर अगर किसी वाहन चालक की थोडी सी भी नजर चूकी तो बड़ा हादसा हो सकता है। जीटी रो...