बुलंदशहर, जून 18 -- बारिश से राहत के बाद फिर धूप और उमस से लोगों की आफत रही। बुधवार को सुबह से लोग पसीनों से तर-बतर हो गए। दोपहर के समय तपिश ने लोगों को झुलसा दिया। हालांकि अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरावट के बाद 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री पर बना रहा, लेकिन गर्मी का असर बरकरार रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे गर्मी में राहत की उम्मीद है। मंगलवार शाम झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। देर रात तक रूक-रूककर बारिश होती रही। जिससे मौसम में ठंडक घुलने से लोगों को गर्मी में राहत मिली। रात में मौसम ठंडा होने के बाद बुधवार को फिर गर्मी ने बेहाल कर दिया। सुबह से ही तेज धूप और उमस से लोग पसीना-पसीना हो गए। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप से तपिश महसूस की। गर्मी के चलते जन...