बरेली, जुलाई 2 -- हजियापुर के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को हुई बारिश के बाद हालात बेहद खराब हो गए। भारी बारिश के चलते नाले और सीवर का गंदा पानी स्कूल परिसर में भर गया, जिससे कक्षाओं में कीचड़ और गंदगी फैल गई। प्रधान अध्यापक दुर्गेश बाबू ने बताया कि शिक्षक व छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गंदगी के कारण पढ़ाई बाधित रही और कई अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज किया। उन्होंने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण बारिश में यही हाल होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...