चतरा, अगस्त 8 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड में एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से कई सड़के जानलेवा बन चुका है। घोर कठिनाइयों का सामना कर लोग इन सड़कों से आवागमन कर रहे हैं। खासकर स्कूली बच्चों पढाई भी बाधित हो रहा है। प्रखंड के दंतार ,जोलडीहा, सलैया, तेतरिया सहित कई गांव के सड़क का इस तरह की स्थिति बना हुआ है। कौलेश्वरी पहाड़ जाने वाला रास्ता घंघरी-पैनी कला मुख्य मार्ग स्थित कटैया नर्सरी के पास सड़क के ऊपर से लगातार कई दिनो से पानी बह रहा है। बारिश होने के बाद सड़क पार करने के लिए लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए दूर वाले लंबे रास्ते का सफर करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इस संबंध में दंतार पंचायत के मुखिया पोषण भारती और जोलडीहा पंचायत के मुखिय...