हरिद्वार, जनवरी 24 -- बीते रोज बारिश ने पुराने औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की पोल खोलकर रख दी। मुख्य सड़क पर भारी मात्रा में कीचड़ जमा हो जाने से फैक्ट्रियों में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारी, उद्योग संचालक और राहगीर परेशान रहे। बारिश के चलते सड़क पर फैली मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित रहा। कई जगह फिसलन के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का काम तो पूरा कर लिया गया है, लेकिन सड़क की मरम्मत अब तक नहीं कराई गई है। इसका खामियाजा उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को रोज भुगतना पड़ रहा है। उद्योगपति वैद्य एमआर शर्मा ने कहा कि समय पर सड़क की मरम्मत न होने से सब परेशान हैं। उद्योगपति नरेश जैन ने बताया कि कीचड़ और जर्जर सड़क के कारण कर्म...