हाथरस, अक्टूबर 27 -- हाथरस। एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। बिगड़ते मौसम के मिजाज के चलते सर्दी के तेवर तल्ख होते दिख रहे हैं। सोमवार को पूरे दिन आसमान में बारिश के बादल लदे खड़े रहे। इससे बारिश होने के आसार बने रहे। शाम चार बजे बारिश का सिलसिला भी शुरु हो गया। लगभग एक घंटे तक रिमझिम बारिश होती रही। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे रात को मौसम में काफी ठंडक रही। सोमवार को सुबह से ही मौसम खराब बना रहा। आसमान में घने काले बारिश के बादल लदे खड़े रहे और धूप के दर्शन नहीं हुए। इससे बारिश होने के पूरे आसार बने रहे। शाम होते-होते मौसम और ज्यादा खराब हो गया। चार बजे रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरु हो गया। लगभग एक घंटे तक शहर और आस-पास के इलाकों में बारिश होती रही। बिना मौसम हुई बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड...