चंदौली, जून 18 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में मानसून की दस्तक धीरे-धीरे होने लगी है। सोमवार को गरज चमक के साथ हुई बारिश के बाद मंगलवार को भी जिले के कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हुई। इससे पिछले कई दिनों से पड़ रही बेतहाशा गर्मी और तपिश से लागों को राहत मिली है। बारिश के मौसम सुहाना हो गया वहीं धूप से भी निजात मिली। हालांकि बारिश के बाद उमस ने लोगों को परेशान किया। इसी में बिजली कटौती से भी उपभोक्ता बेहाल दिखे। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर में करीब एक बजे चंदौली, अलीनगर, सकलडीहा, कमालपुर सहित आसपास के इलाके में गरज चमक के साथ बारिश हुई। वहीं पीडीडीयू नगर में हल्की बूंदे गिरी। मौसम में आए बदलाव से पिछले तीन दिनों में जिले के तापमान में भी चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मं...