लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- शनिवार सुबह हुई बारिश के बाद शहर की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल उठ गए। शुक्रवार की रात और शनिवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद शहर की मुख्य सड़कें और इलाके पानी में डूब गए। सबसे बदतर हाल खीरी रोड का रहा। राजापुर से आवास विकास और वन निगम तक सड़कें लबालब हो गई। खुद नगर पालिका अध्यक्ष के आवास के लिए जाने वाले रास्तों पर पानी भर गया। बस स्टैंड रोड, सौजन्या चौराहा और जीआईसी रोड पर जलभराव के कारण यातायात बाधित रहा। जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। खीरी रोड पर नगर पालिका अध्यक्ष के घर जाने वाला मार्ग भी पानी में डूब गया, जिससे वाहन और पैदल निकलने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव की वजह से कई जगह ट्रैफिक एक ही लेन पर आ गया और वाहनों की कतारें लग गईं। दोपहि...