हाथरस, जून 19 -- मंगलवार रात हुई बारिश के बाद बुधवार पूरे दिन मौसम रहा साफ। दिन में खिली धूप खिली, उमस और गर्मी से परेशान रहे लोग। हाथरस। मंगलवार रात हुई बारिश के बाद तापमान गिरने के साथ भले ही लोगों को गर्मी के सितम से राहत मिल गई हो, लेकिन बुधवार को पूरे दिन गर्मी और उमस के चलते लोग बेहाल रहे। धूप में उमस ने लोगों को पसीनों से सराबोर कर दिया। शाम को जरुर ठंडी हवाओं के चलने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। अधिकत तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि बीते कई दिनों से प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही थी। बीते मंगलवार की शाम अचानक मौसम ने करवट बदल ली थी। आंधी के साथ तेज हवाएं चलीं थी। जिसके बाद झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। लगभग आधा घंटे तक शहर में जमकर बारिश हुई थी। झमाझम बारिश के थमने के बाद दो घं...