भभुआ, जुलाई 11 -- बाजार, गली, चौक-चौराहा, मुख्य पथ पर जलभराव से राह तय करना मुश्किल जलनिकासी का बेहतर प्रबंध नहीं किए जाने से लोगों को झेलनी पड़ती है परेशानी (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। बारिश होने के बाद अधौरावासियों का जीवन नारकीय बन जाता है। जिधर नजर दौड़ाइए उधर जलभराव और कीचड़ दिख रहा है। चौक-चौराहा, मुख्य पथ, बाजार, गली में जलजमाव से राहगीरों को पैदल राह तय करने में काफी दिक्कत हो रही है। उनमें फिसलकर गिरने की आशंका बनी रह रही है। सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने जाने और बाजार करने आनेवाली महिलाओं को हो रही है। अधौरा के काफी कम वृद्ध अपने घरों से निकल रहे हैं। अधौरा के चाय-नाश्ता के दुकानदार शंभू प्रजापति, दवा दुकान रंजय यादव, चिकेन विक्रेता तस्लीमुद्दीन अंसारी, सब्जी विक्रेता संतोष साह ने बताया कि पिछले कई दि...